Chanakya India News Established in 1986 and Inaugurated by President of India GYANI ZAIL SINGH.
Chanakya India News is jointly published from New Delhi for Lucknow, Varanasi, Sonbhadra and New Delhi. Chanakya India a Daily Newspaper. The Hindi Daily Providing Daily News in Hindi Language.
HISTRORY OF CHANAKYA INDIA NEWS :-
आप के स्वर्णिम जीवन की मंगल कामना है.
इतिहास साक्षी है कि पाटलीपुत्र जैसे नगर का प्रधान मंत्री चाणक्य नगर का सबसे गरीब व्यक्ति था जिसके जिस के समक्ष सम्राटों ने सिर झुकाया. शिक्षक ने राष्ट्र को एकता के सूत्र मेंबांधा प्रांत जाति व धर्म के नाम पर बांट रहे भारत को एक एक करना, विदेशी आक्रमण का प्रतिकार करना, राष्ट्र विरोधी तत्वों राष्ट्रभाव एवं राष्ट्रीय हितों को कुचलने वाले दुष्ट शासकोंके विनाश करने का कार्य चाणक्य के समक्ष था. जिसका निर्वाह उसने सफलता सफलता पूर्वक किया. निश्चय ही चाणक्य नीतियां वर्तमान समय में और भी प्रासंगिक हो गई हैं.भारतीय पत्रकारिता के इसी श्रेष्ठ परंपरा को प्रणाम करते हुए हम इसी आधार भूमि से चाणक्य इंडिया राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशन करते आ रहे हैं. हर प्रकार केसहयोग के लिए हम आपके आभारी रहेंगे.
चाणक्य इंडिया हिंदी दैनिक का गौरवशाली इतिहास
मैं अपने प्रिय मित्रों आलोचकों सिद्ध प्रबुद्धजनों से सज्जनों के सहयोग के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने चाणक्य इंडिया राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र को एक समूहबना दिया चाणक्य इंडिया हिंदी दैनिक समाचार पत्र चाणक्य इंडिया मासिक समाचार पत्रिका वह अब चाणक्य इंडिया न्यूज़ नाम से हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल का शुभारंभ हो गया हैचाणक्य इंडिया की यात्रा सन 1986 में तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम ज्ञानी जैल सिंह के कर कमलों से इसके इसके प्रथम विशेष अंक का विमोचन किया गया था दुपरांत 4 नवंबर 1996 में तत्कालीन केंद्रीय खाद्य एवं कृषि मंत्री श्री देवेंद्र प्रसाद यादव व माननीय सांसद रोहतास बिहार छेदी पासवान ने चाणक्य इंडिया राष्ट्रीय हिंदी दैनिकसमाचार पत्र का प्रकाशनोघाटन वाराणसी स्थित पराड़कर भवन से किया.
समाचार पत्र के सोनभद्र संस्करण का विमोचन 22 नवंबर 1999 में तत्कालीन राज्यपाल उत्तर प्रदेश महामहिम सूरजभान जी ने लखनऊ राजभवन में किया. इसी क्रम में इस दैनिक समाचार पत्र व मासिक पत्रिका का लखनऊ उत्तर प्रदेश संस्करण का शुभारंभ 3 फरवरी 1912 को हुआ जो निरंतर जारी है.
वर्तमान समय में हिंदी न्यूज़ वेब पोर्टल की प्रासंगिकता आवश्यक हो गई है. चाणक्य इंडिया न्यूज़ वेब पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है आशा है कि हमें सन 1986 से लेकर अबतक इन 31 वर्षों से जो आपका सहयोग प्यार आशीर्वाद व मार्गदर्शन मिलता आ रहा है जिसके हम हकदार भी है आज भी मिलता रहेगा. इसी आशा और विश्वास के साथ आपका
अशोक मलिक – एडिटर–इन–चीफ– ग्रुप सौरभ कुमार शर्मा – प्रबंध संपादक