
राहुल गांधी ने महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. राहुल ने लिखा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. राहुल ने जो वीडियो शेयर किया है वो एक सब्जी मंडी का है. राहुल सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों की कीमत पूछ रहे हैं.
चाणक्य इण्डिया,स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये किलो है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है.
राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के रेट पूछ रहे हैं. राहुल के साथ महिलाएं भी हैं. एक महिला कहती है सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं.
https://twitter.com/i/status/1871422824445096109
‘हर साल बढ़ रही महंगाई’
एक महिला ने कहा कि शलजम जो कभी 30-40 रुपये किलो मिलते थे वो आज 60 रुपये किलो मिल रहे हैं. मटर 120 रुपये किलो मिल रहा है. सब्जी मंडी गिरी नगर की है. राहुल गांधी ने महिलाओं से कहा कि महंगाई हर साल बढ़ती जा रही है. इससे आप पर दबाव बढ़ता होगा. राहुल ने पूछा कि जीएसटी से महंगाई बढ़ी है. इसपर महिलाओं ने कहा कि बहुत बढ़ी है.
दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले राहुल एक्टिव मोड में है. वह आंबेडकर के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. अब उन्होंने महंगाई पर सरकार को घेरा है.
सोमवार को परभणी गए थे राहुल
राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे थे. मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर 10 दिसंबर की शाम को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी.
राहुल ने हिंसा के बाद गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने मार डाला और यह हिरासत में मौत का मामला है.
Ashok Malik
Discover more from Chanakya India News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
More Stories
मथुरा महाविद्यालय रसड़ा:लूट में प्राचार्य,क्षेत्रीय अधिकारी,प्राधिकृत नियंत्रक व जांच समितियों के अध्यक्ष की गहरी संलिप्तता-अंशु राजभर अध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी रसड़ा विधानसभा
Chandigarh Mayor Election:चंडीगढ़ मेयर चुनाव में खेला,बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला की जीत
“Delhi Chunav 2025: ‘बीजेपी के पास न तो CM उम्मीदवार और न ही स्पष्ट विजन, दिल्ली में अभी बहुत काम बाकी है’, केजरीवाल ने हॉट सीट से किया नामांकन”