अखिल भारतीय अम्बेडकर वाहिनी, उ०प्र० के कैम्प कार्यालय एस-3 बेसमेन्ट विकास दीप बिल्डिंग, स्टेशन रोड, चारबाग, लखनऊ में भारतीय संविधान के निर्माता विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की महापरिनिर्वाण दिवस 06 दिसम्बर, 2024 पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चाणक्य इण्डिया, स्टाफ रिपोर्टर लखनऊ।अखिल भारतीय अम्बेडकर वाहिनी, उ०प्र० के कैम्प कार्यालय एस-3 बेसमेन्ट विकास दीप बिल्डिंग, स्टेशन रोड, चारबाग, लखनऊ में भारतीय संविधान के निर्माता विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की महापरिनिर्वाण दिवस 06 दिसम्बर, 2024 पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारतीय संविधान के निर्माता विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की महापरिनिर्वाण दिवस 06 पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, कोटि-कोटि नमन-वन्दन एवं शत-शत प्रमाण किया गया एवं इनके जीवन मिशन दर्शन पर चर्चा, राष्ट्र-चर्चा, संविधान चर्चा का आयोजन किया गया।
विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों का भारत संवैधानिक मूल्यों, समता स्वतंत्रता बन्धुत्व एवं सामाजिक न्याय पर आधारित जाति विहीन, वर्ग विहीन, शोषण मुक्त आर्दश समतामूलक समाज एवं आदर्श समतामूलक राष्ट्र निर्माण के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय, मा० प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार, मा० चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया एवं महासचिव महोदय यूनाईटेड नेशन के नाम हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में संस्था के संगठन मंत्री हरीराम चौधरी,बख्तियार अहमद सिद्दीक, के०एन० सिंह, रामचन्द्र, संतोष,अजीत चौहान आदि लोगों ने पुष्पांजिल अर्पित की एवं बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का
संकल्प लिया-वी०के० गौतम राष्ट्रीय महासचिव।
Ashok Malik
Discover more from Chanakya India News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
More Stories
“Delhi Chunav 2025: ‘बीजेपी के पास न तो CM उम्मीदवार और न ही स्पष्ट विजन, दिल्ली में अभी बहुत काम बाकी है’, केजरीवाल ने हॉट सीट से किया नामांकन”
पोरबंदर एयपोर्ट पर बड़ा हादसा! कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश,तीन लोगों की मौत
Last day of the year:ज्ञानवापी मामले में सुनवाई का कोल्ड ईयर साबित हुआ साल,आने वाले साल से उम्मीद