Chanakya India News

देश की भाषा देश का सच

कनाडा के मंदिर में हिंदुओं की पिटाई से आगबबूला हुआ भारत! लगा दी जस्टिन ट्रूडो की क्लास

Spread the love

Loading

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला

भारत ने कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना पर चिंता जताई है. कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि हिंदू सभा मंदिर में भारत विरोधी तत्वों ने जो हिंसा फैलाई, वह बहुत ही निराशाजनक है. हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए बेहद चिंतित हैं.

चाणक्य इण्डिया,स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली। कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर सिख अलगाववादियों ने हमला कर दिया. इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर में घुसकर लाठी-डंडों से हिंदुओं को पीटा. इस मामले पर अब भारत की ओर नाराजगी जताई गई है. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा, “टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के साथ आयोजित कांसुलर शिविर के बाहर भारत विरोधी तत्वों की ओर से हिंसक गतिविधियां देखी गईं.”

भारत ने कनाडा की जस्टिस ट्रूडो सरकार को दो टूक शब्दों में कहा कि “कनाडा में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण, कनाडाई अधिकारियों से इन आयोजनों के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय किए जाने के लिए पहले से ही अनुरोध किया गया था, जो नियमित कांसुलर कार्य हैं.”

कनाडा में खतरे में हिंदू और उसके मंदिर

कनाडा में हिंदुओं और उसके मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. उन पर हमला किया जा रहा है. कनाडा के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले आए हैं. कभी मंदिरों के दीवारों पर भारत विरोधी नारे तो कभी कुछ लिख दिया जाता है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद कनाडा में इस तरह की गतिविधियों में खासा इजाफा हुआ है. निज्जर की जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या दी गई थी.

इस साल जुलाई में भी हिंदू मंदिर को टारगेट किया गया था. एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. पिछले साल भी कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के कई मामले सामने आए थे. लक्ष्मी नारायण मंदिर को निशाना बनाया गया. उसके गेट और पीछे की दिवार पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक पोस्टर चिपका दिए गए थे. इस पर हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर भी लगी थी.

जस्टिन ट्रूडो ने कहा- यह घटना स्वीकार्य नहीं

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटना बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा कि कनाडा में रहने वाले सभी नागरिक अपनी धार्मिक आस्था को मानने के लिए स्वतंत्र हैं. मैं हिंदू समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद देता हूं. वहीं, नेपियन के भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्या ने भी इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि आज खालिस्तानी समर्थकों ने रेड लाइन क्रॉस कर दी. खालिस्तानी चरमपंथियों ने हिंदू सभा मंदिर में तोड़फोड़ की. साथ ही वहां मौजूद भक्तों पर हमला भी किया. इस घटना को लेकर भारत ने चिंता जताई है.

बिना गिरफ्तारी खुद की बड़ाई करने लगे ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानियों की ओर से हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले और उत्पात मचाने की निंदा कर पल्ला झाड़ लिया गया है. ट्रूडो ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि हर कनाडाई को स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से आस्था का अभ्यास करने का अधिकार है. ब्रैम्पटन में मंदिर पर हुए हमले को लेकर पीएम ट्रूडो ने कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं. 

उन्होंने अपनी पोस्ट में कथित तौर पर हिंदुओं की सुरक्षा करने और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पुलिस को धन्यवाद भी दिया है. ट्रूडो सरकार की हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है.

Ashok Malik



Discover more from Chanakya India News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

You may have missed

Translate »

Discover more from Chanakya India News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading