Chanakya India News

देश की भाषा देश का सच

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम ने अपने संबोधन को दिया विराम, बिहार में भी खुलेगा आरजे शंकरा अस्पताल

Spread the love

Loading

अस्पताल का उद्घाटन करते पीएम मोदी।

 आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल में पीएम मोदी ने 4.21 पर अपने शब्दों को विराम दे दिया। उन्होंने आई हुई जनता को धन्यवाद कहा। इसके बाद सभी लोगों से मुलाकात कर सिगरा स्थित वाराणसी स्पोट्स कॉम्प्लेक्स में जाने के लिए निकल गए।

चाणक्य इण्डिया,अशोक मलिक वाराणसी।आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल में पीएम मोदी ने 4.21 पर अपने शब्दों को विराम दे दिया। यहां अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में भी आरजे शंकरा अस्पताल खोलने की मांग रखी। मंच पर मौजूद फाउंडेशन के ट्रस्टी आर रमनी ने इसकी घोषणा की है।

पीएम मोदी ने हर हर महादेव के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। कहा कि इस पावन महीने में काशी आना एक पुण्य अनुभूति का अवसर होता है। यहां काशीवासियों के साथ ही संत जनों और परोपकारी लोग भी हैं। इस सुखद सहयोग भला क्या हो सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि शंकराचार्य के आशीर्वाद से ही काशी से पूर्वांचल को एक और आधुनिक अस्पताल मिल गया। भगवान शंकर की नगरी में शंकरा आई हॉस्पिटल आज से जन-जन के लिए समर्पित है। मैं वाराणसी समेत पूर्वांचल के सभी परिवारीजनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

बोले PM, तमसो मा ज्योतिर्गमय… का समय चल रहा है

कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

शास्त्रों में कहा गया है कि तमसो मा ज्योतिर्गमय… यानी अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो। यह हॉस्पिटल वाराणसी और इस क्षेत्र के आने वाले लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, उन्हें प्रकाश की ओर ले जाएगा। अभी अस्पताल एक प्रकार से आध्यात्मिकता आधुनिकता का संगम है।

अस्पताल बुजुर्गों को भी सेवा करेगा और बच्चों को भी नई रौशनी देगा। बड़ी संख्या में बच्चों को निशुल्क इलाज मिलने वाला है। युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी लेकर आया है। 
मेडिकल कॉलेज के छात्र इंटर्नशिप कर पाएंगे। प्रेक्टिस करने का भी अवसर मिलेगा। 

एआई से बनाई गई पीएम की फोटो हुई वायरल

ये दो चित्र काफी वायरल हो रहे हैं 

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एआई से बनाए गए दो चित्र काफी वायरल हो रहे हैं। चित्र में प्रधानमंत्री मोदी काशी के घाट पर खड़े हैं। वे मां गंगा का देख रहे हैं।

अच्छे नेता ईश्वर की कृपा से मिलते हैं : शंकराचार्य

शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती ने कहा कि समाज में व्यक्ति भी मुख्य है और व्यक्तित्व भी मुख्य है और सबको जोड़ने का नेता भी चाहिए। विश्व में बहुत बड़ा प्रजातंत्र है। अच्छे नेता अभी ईश्वर कृपा से मिलते हैं। ईश्वर की कृपा की वजह से ही नरेंद्र दामोदरदास मोदी मिले हैं। शंकराचार्य ने एनडीए को नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन बताया।

सभी की सुरक्षा के रूप में काम कर रहा है विश्व में एक आदर्श सरकार के रूप में काम कर रहा है। इलेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ जनता के साथ ही सबके प्रति श्रद्धा, प्रेम, दया प्रेम भाव के साथ काम कर रहे हैं। सामान्य व्यक्ति को क्या जरूरत है उनकी क्या पीड़ा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समझते हैं। उनके पास काम करने का अनुभव है।

कल्याणकारी योजनाएं सजा साकार हो रही है। भारत की विशेषता के लिए धर्म और संस्कृति का भी विकास होना बहुत जरूरी है। बहुमुखी प्रदेश के उज्जवल के लिए यह सब जरुरी है। इसके लिए यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शांति के लिए बेहतर काम कर रहे हैं।



Ashok Malik



Discover more from Chanakya India News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

You may have missed

Translate »

Discover more from Chanakya India News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading