नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण से पहले मोदी आज सुबह राजघाट-सदैव अटल पहुंचे, जहां उन्होंने गांधी और अटल को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वो वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली को नो फ्लाइंट जोन घोषित किया गया है.
चाणक्य इण्डिया,स्टाफ रिपोर्टर नई दिल्ली।
जनता मोदी जी के साथ है- रादास अठावले
राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कहा है कि जनता मोदी जी के साथ है. प्रधानमंत्री को तीसरी बार मौका मिला है और उनके नेतृत्व में इतिहास रचने का काम हो रहा है. मुझे खुशी है कि मैं निर्दलीय से हूं और उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं. मुझे जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा मैं उसे जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा.
अमित शाह और जेपी नड्डा पीएम आवास पहुंचे
अमित शाह और जेपी नड्डा पीएम आवास पहुंच गए हैं. बंदी संजय कुमार, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, शोभा करंदलाजे, रवनीत बिट्टू, मनोहर लाल खट्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया, रक्षा खड़से, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, गिरिराज सिंह पीएम आवास पहुंचे हैं. बाकी सभी संभावित मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
गया और बिहार के लिए शुभ समाचार है- जीतन राम मांझी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि आज दोपहर 12 बजे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहुंगा. गया जी और बिहार के लोगों के लिए शुभ समाचार है. जय मगध,जय बिहार. जीतन राम मांझी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
पीएम आवास पर संभावित मंत्रियों का पहुंचना शुरू
पीएम आवास पर चाय के लिए आमंत्रित संभावित मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में खरगे के शामिल होने पर सस्पेंस
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भाजपा नेता प्रल्हाद जोशी ने मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए कल देर रात फोन किया. लेकिन सूत्रों के मुताबिक मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में खरगे के शामिल होने पर कोई फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है.
मंत्री बनाए जाने को लेकर क्या बोले TDP सांसद राम मोहन नायडू?
मंत्री बनाए जाने को लेकर टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि इतने युवा उम्र में केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी मिलेगी. राममोहन नायडू 36 साल की उम्र में तीसरी बार सांसद बने हैं. आज केंद्रीय मंत्री की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि पोर्टफोलियो का कुछ नहीं सोचा है लेकिन निश्चित तौर पर आंध्र प्रदेश के लिए जो जरूरी होगा वो कार्य करना पसंद करेंगे. अमरावती को कैपिटल सिटी के रूप में पूरा करना, आंध्र प्रदेश के लिए रेलवे यार्ड और विशेष पैकेज भी प्राथमिकता होंगी.
मंत्री बनने के लिए इन्हें भी आया फोन
- बंगाल से शांतनु ठाकुर
- तमिलनाडु से अन्नामलाई
- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल से सांसद मनोहर लाल
- अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल
- दिल्ली की सासंद कमलजीत सहरावत
- शिंदे गुट के प्रताप राव जाधव
- महाराष्ट्र रावेर की सांसद रक्षा खडसे
- रामदास अठावले
मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे, यह बहुत बड़ी उपलब्धि- रजनीकांत
अभिनेता रजनीकांत मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्हें मेरी शुभकामनाएं. इस चुनाव में लोगों ने एक मजबूत विपक्ष भी चुना है. इससे एक स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण होगा.
मोदी जी तीसरी बार शपथ ले रहे हैं, यह देश का सौभाग्य- शिवराज
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश का सौभाग्य है कि मोदी जी तीसरी बार शपथ ले रहे हैं. विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. देश विश्वगुरु बनेगा.
शपथ के लिए इन लोगों को आया फोन
मोदी के साथ शपथ के लिए जिन जिन सांसदों को फोन गया है, उनमें चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, सर्वानंद सोनोवाल, जितेंद्र सिंह, अर्जुन मेघवाल, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, टीडीपी से दो सांसदों को राम मोहन नायडू और चंद्रशेखर पेम्मासानी शामिल हैं.
मोदी ने शपथ से पहले नए मंत्रियों को चाय पर बुलाया
शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने 11.30 बजे नए मंत्रियों को चाय पर बुलाया है.
मंत्री बनने वाले सांसदों को फोन आना शुरू
नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के साथ आज जो सासंद आज मंत्री पद की शपथ लेंगे, उन्हें फोन आने शुरू हो गए हैं. अब तक HAM के जीतन राम मांझी, RLD के जयंत चौधरी, जेडीयू के रामनाथ ठाकुर और अर्जुन राम मेघवाल को फोन गया है.
TDP कोटे से दो सांसद लेंगे मंत्री पद की शपथ
तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के नेता जय गाला ने कहा है कि आज टीडीपी कोटे से दो सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे. राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री बनेंगे जबकि चंद्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री बनेंगे. लोकसभा चुनाव में टीडीपी ने 16 सीटें जीती हैं.
दिल्ली नो फ्लाइंग जोन घोषित
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रीय राजधानी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. ड्रोन उड़ाने, पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है. राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 7000 लोग होंगे शामिल
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 7000 लोगों को न्योता भेजा गया है. नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Ashok Malik
Discover more from Chanakya India News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
More Stories
“Delhi Chunav 2025: ‘बीजेपी के पास न तो CM उम्मीदवार और न ही स्पष्ट विजन, दिल्ली में अभी बहुत काम बाकी है’, केजरीवाल ने हॉट सीट से किया नामांकन”
पोरबंदर एयपोर्ट पर बड़ा हादसा! कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश,तीन लोगों की मौत
Last day of the year:ज्ञानवापी मामले में सुनवाई का कोल्ड ईयर साबित हुआ साल,आने वाले साल से उम्मीद